Police Verification Status : Pollce-Verification Online 2025 कैसे करे ,पुलिस चरित्र-प्रमाण पत्र आवेदन-स्तिथि-दस्तावेज जाने

Police Verification Status : Pollce Verification Online 2025 -कैसे करे ,पुलिस चरित्र-प्रमाण पत्र-आवेदन-स्तिथि-दस्तावेज जाने

Untitled 1applyYojana-image

Police Verification क्या है :-

पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिससे व्यक्ति के जीवन या चरित्र की जानकारी मिलती है, कही उस व्यक्ति ने कोई गंभीर क्राइम तो नहीं किया है ,पुलिस थाने के रिकार्ड रूम मै सभी का रिकार्ड होता है जीतने भी गाँव या कस्बे उस थाने के अंतर्गत आते है , Police Verification Online सरकारी / गैर सरकारी नौकरी, वीजा, शेकक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए, बैंक बीसी, आधार सुपर वायजर,इमित्र,सी एस सी सेंटर ,आदि के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

Pollce Verification Online करने बाद Police Verification Status चेक करने के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाईट पर जाकर या इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

Police Verification Status-rajasthan

Pollce Verification Online Benifits 2025 :-

  • सरकारी विभाग मै नौकरी करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ।
  • किसी प्राइवेट कंपनी मै नौकरी करने जाते है तो वहा भी पुलिस वेरीफिकेशन जरूरत पड़ती है ।
  • किसी – किसी देश मै घूमने या कार्य करने के लिए वीजा आवेदन करते है तो वहा की सरकार द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन मांग की जाती है ।
  • भारत शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए,किसी – किसी देश के शैक्षणिक संस्थान प्रवेश के लिए आवश्यक है ।
  • बैंक बीसी लेने के लिए भी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
  • आधार सुपर वाईजर/ऑपेरेटर का कार्य करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
  • ई-मित्र का कार्य करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
  • सी एस सी सेंटर लेने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज है ।

rajasthan Police Verification Status

Police Verification Online Apply Document 2025 – आवेदन के दस्तावेज :-

  • ईमेल आइडी
  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

police verification Online rajasthan

Police Character Certificate Verification Online Apply 2025 – पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे :-
1Annotation%202024 05 05%20181613applyYojana-image

पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै ” Police – Digital Character Certificate(पुलिस – डिजिटल चरित्र प्रमाणपत्र)” नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने या जाएगा ।

2Annotation%202024 05 05%20181726applyYojana-image

यहा हम अपनी व्यक्ति गत जानकारी अपने दस्तावेज के हिसाब से भर लेंगे जिनमे अपना व अपने पिता का नाम ,जन्म दिनांक, जाति ,मोबाईल नंबर ,ई मेल सही सही भर लेंगे ।

3Annotation%202024 05 05%20181613applyYojana-image

उपरोक्त चित्रानुसार अपना पूर्ण पता व थाने का नाम भर कर ,क्यों पुलिस वेरीफिकेशन चाहिए उसका कारण लिख देंगे

AVvXsEgMVKj fmez52AO LQKBDr1E3UtRpwIk8m1t6pbG03lmsBOU4XJcivSTeagMyY9DyKBgtdPapplyYojana-image


उपरोक्त चित्रानुसार हम जीतने टाइम का रिकार्ड जांच करवाना चाहते वह दिनांक फिल कर देंगे ,अपना आधार, जनाधार नंबर डाल कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देंगे ।

AVvXsEirQ8Ol4lUTiSC A q50o R QPNoRQpj4N4b1qIY55 f4Ihr4ASROL 6u1bF7FoHs8Yrc93IUAk6Dmi5lpLl2YOSgr59ihWm uq vnDTvbKXs7F5EapplyYojana-image

यह हमे आधार व जनाधार कार्ड का सामने वाला 50kb व पीछे वाला भाग 50kb से कम का अपलोड कर देंगे
फोटो भी 50kb से कम का अपलोड कर देंगे ।
अपलोड कर ग्राहक को रशीद प्रिन्ट करके दे देंगे , पुलिस थाने मै इस रशीद की एक प्रतिलिपी व आधार कार्ड की कॉपी साथ मै लेकर जानी होगी ।

Pollce Verification Online Fee 2025 -पुलिस वेरीफिकेशन का चार्ज क्या है :-

  • पुलिस वेरीफिकेशन का शुल्क इं- मित्र से आवेदन करने पर 260 रुपये कटता है ,20 रुपये पुलिस वेरीफिकेशन बन जाने पर प्रिन्ट का कटता है इसी मै ईमित्र धारक का भी शुल्क शामिल होता है ।

police verification-Print 2025 rajasthan(Police Verification Status)

Pollce Verification Online कितने दिनों में बन जाता है :-

  • पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन होने के पश्चात एस पी ऑफिस जाता है यहा से 24 घंटे के अंदर आवेदक के थाने पर जांच के लिए भेज दिया जाता है ।
  • सामान्यतया पुलिस वेरीफिकेशन को थाने से 1-2 दिन के अंदर क्रिमिनल रिकार्ड मिले या नहीं मिले वापस एस पी ऑफिस भेज दिया जाता है अगर किसी तरह की सरकारी छुट्टी नहीं हो अथवा ईमानदार पुलिस कर्मी होतो 4-5 दिन मै बन जाता है आप नजदीकी ई-मित्र से पुलिस वेरीफिकेशन निकलवा सकते है ।

Police Verification-uploaded Status 2025

Police Verification Status कैसे चेक करे :-

ARTapplyYojana-image

पुलिस वेरीफिकेशन का स्टैटस चेक करने के लिए आप राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://police.rajasthan.gov.in/old/characterstatus.aspx पर जाकर ई-मित्र से मिली रशीद से अपने पुलिस वेरीफिकेशन की स्तिथि की जांच कर सकते है ।

1000110685applyYojana-image
How to Download Police Verification Online Emitra 2025 – डाउनलोड कैसे करे :-
AVvXsEhUtbR7M5 7rb6 AznX61ik38wCfKeSNecsfYVCxbDWV8QAHsGm9nSai w jb595Ep5oT9TV6uOespv6d3QA8HlczR Aeu2lmK4zIQKdEs5CAIEO32 2tEJMKITSmGwwapplyYojana-image

Police-Verification Online-Status
पुलिस वेरीफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप ई-मित्र के यूटिलिटी सर्विस मै जाकर “Print police character certificate(पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र प्रिंट)” सर्च कर कर ट्रांजिक्सन नंबर डालकर प्रिन्ट कर सकते है ।

Pollce Verification Online के नुकसान
AVvXsEhPz2DAgL76eHjQzgPl1rhc151Sh3vBzi4f wVqyC6rHM1JE 4oyz2l7b BW Gkr9h0UOsPwYZJ7AWWIxwwzG9ZmvKeVKFvLgy77JOUD9IOnzzdNYku6UUJJLHpV NTBR9b ZLQf4r6SyE1mhQWjlsQB6t7lA4GL7et04f6nPwYyFLXRDDp e 4MVccAcNapplyYojana-image
  • पुलिस वेरीफिकेशन मै दोषी पाए जाने पर सरकारी व एमएनसी रजिस्टर्ड कॉम्पनियों मै रोजगार के अवसर समाप्त हो जाते है ।
  • अगर आप विदेश यात्रा करना कहते है तो मै भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
  • Police Character Certificate (पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र प्रिंट) मै इस प्रकार की धराये लगी दिखाई दे जिसमै आप दोषी पाए गए हो तो यह आपके किसी काम का नहीं है ।

Police Verification कितने दिनों के लिए वैध होता है :-

पुलिस वेरीफिकेशन की सामान्यतया 6 महीने के लिए वैधयता होती है अगर आप इसके मध्य अगर कोई क्राइम करते हो तो वह निरस्त मन जाता है ।

Police Verification 2025 व Police Clearence Certificate (PCC)मै क्या अंतर है:-

सत्यापन व पुलिस स्वीकरती प्रमाण पत्र दोनों एक जैसे सुनाई पड़ते है लेकिन दोनों के मायने अलग है

  1. पुलिस सत्यापन (Police Verification):
    • पुलिस सत्यापन का मुख्य उद्देश्य किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में जानकारी की पुष्टि करना।
    • यह एक नियमित प्रक्रिया होती है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, पिछले किए गए अपराधों, और पते की पुष्टि करता है।
    • पुलिस सत्यापन को आमतौर पर नौकरी, पासपोर्ट, बैंक लेनदेन और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक माना जाता है।
  2. पुलिस स्वीकृति प्रमाण पत्र (Police Clearance Certificate – PCC):
    • पुलिस स्वीकृति प्रमाण पत्र यह साबित करता है कि व्यक्ति के चरित्र पर कोई आपत्तिजनक या गंभीर आरोप पुलिस रिकॉर्ड मै दर्ज नहीं है।
    • यह प्रमाण पत्र व्यक्ति या संस्था की पुष्टि के लिए आवश्यक होता है, जब वे किसी विदेशी देश में रहने, काम करने, या यात्रा करने की कोशिश कर रहे होते हैं।
    • यह प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार के अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक हो सकता है, जैसे कि अपने देश में नौकरी के लिए आवेदन करने पर।
    • राजस्थान FIR कैसे चेक करें 2025 मैं:-
AVvXsEiobJo2Em2TigL4osCOUiDVDLlapplyYojana-image

पुलिस F.I.R का स्टैटस चेक करने के लिए आप राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://home.rajasthan.gov.in/content/homeportal/en/acbdepartment/Fir-by-year.html या फिर राजस्थान सरकार के जनसूचना पोर्टल पर जाकर F.I.R की स्तिथि की जांच कर सकते है ।

Police-charachter-Online-Form-rajasthan-status

Police Verification Form 2025 of Servant/Tenant :-

पुलिस सत्यापन के लिए Servant/Tenant द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म में आमतौर पर निम्नलिखित जानकारी मांगी जाती है:

  1. नियोक्ता (मालिक) का विवरण:
    • नाम
    • पता
    • संपर्क जानकारी (फोन नंबर, ईमेल, आदि)
  2. नियोक्ता (मालिक) के परिवार के सदस्यों का विवरण:
    • नाम
    • उम्र
    • संबंध (पति, पत्नी, बच्चे, आदि)
  3. सेवक/किरायेदार का विवरण:
    • नाम
    • पता (यदि है)
    • उम्र
    • लिंग
    • जाति
    • पिछले पते (यदि है)
    • संपर्क जानकारी (फोन नंबर, आदि)
    • शिक्षा या अन्य जरूरी जानकारी
  4. पिछले नियोक्ता (मालिक) का विवरण (यदि है)
  5. विवाहित या अविवाहित स्थिति
  6. बैकग्राउंड सत्यापन:
    • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
    • पिछली नियोक्ता (मालिक) की सत्यापन की कॉपी
    • स्थायी पता की सत्यापन की कॉपी
    • किसी भी अन्य आवश्यक दस्तावेज
  7. पुलिस स्थानीय थाने का पता
  8. नियोक्ता (मालिक) के हस्ताक्षर

Police Report of Article/Document Lost in Rajasthan(राजस्थान में खोया दस्तावेज़ की पुलिस रिपोर्ट) :-

Police Verification Status

AVvXsEgZXnH90onW5 eB kKiFwBBV qgYt0gf XIuCQ7O1KlKA9 JC9h30tC0j8MWI6iHxMqrxap3wMnjFsHBsuWaP4K ChcTinPt5AE7PyuYnUNIimidxQqRr2ko2UlRbXoatW4u l 8ANvyngFo0ZLolA1 3K1zPT q2sQs8bh6r8DSV6uEYOlqMSm5uWDT7ZI=w322 h339applyYojana-image

खोए हुए किसी दस्तावेज की रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै ” Police Report of Article/Document Lost in Rajasthan(राजस्थान में खोया दस्तावेज़ की पुलिस रिपोर्ट)” नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने या जाएगा ।

यहा हम अपनी व्यक्ति गत जानकारी अपने दस्तावेज के हिसाब से भर लेंगे जिनमे अपना व अपने पिता का नाम ,जन्म दिनांक, जाति ,मोबाईल नंबर ,ई मेल सही सही भर लेंगे ।

उपरोक्त चित्रानुसार अपना पूर्ण पता व थाने का नाम भर कर ,क्या सामान खोया है उसकी जानकारी व उस सामान के आप के पास जो भी प्रूफ है उनके एस आर नम्बर यहा लिख देंगे , फाइनल कर विभाग को भेज देंगे ,ग्राहक को रशीद दे देंगे

Police – Deposit challan for Speed violation(पुलिस – स्पीड उल्लंघन के लिए चालान जमा करें) :-

AVvXsEgJXucfZidUeVC2J2AwtHcyviZHPCngOnBbcJk1SKCD9Na80MXGK 5Y2r9A4MEPUiITT1pUo2 mo1vGHFH1eA5wZNFTEtU1ewZfPaMKfRWWlZ7pzoWQZj0AassaeoUlAPnSG5uQSEzSuqkZ1ZWBbjueeoqD1QVmkjXXO nS PY229n7QwNB2AnnrXhSas0RapplyYojana-image

challan ऑनलाइन जमा करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै ” Police – Deposit challan for Speed violation(पुलिस – स्पीड उल्लंघन के लिए चालान जमा करें) ” नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने आ जाएगा । यहा चालान नंबर डालकर चालान जमा कर देंगे ।

Police Helpline :-

  • Police Control Room 100
  • Traffic Police 1095
  • Women & Sr. Citizens 1090
  • Fire Brigade 101
  • Ambulance 102
  • Emergency Services 108
  • Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025/ 18002021989/ 14566
  • Child Helpline 1098
  • Sampark 181 Helpline 181
  • ACB 1064
  • Cyber Crime 1930
  • Twitter – https://twitter.com/RajPoliceHelp

FAQS Police Department :-

Q1. Police Verification Status कैसे चेक करें?
Ans: राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।

Q2. Police Character Certificate के लिए आवेदन कहाँ करें?
Ans: अपने राज्य की पुलिस या नागरिक सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Q3. Police Verification में कितना समय लगता है?
Ans: सामान्यतः 7 से 15 दिन में रिपोर्ट मिल जाती है।

Q4. क्या Police Verification Online मुफ्त है?
Ans: नहीं, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देना पड़ता है।

Q5. Police Verification Certificate किन कामों में जरूरी है?
Ans: पासपोर्ट, नौकरी, सरकारी योजनाएँ, लाइसेंस और विदेश यात्रा के लिए।

Q6. Police Character Certificate कितने समय तक वैध रहता है?
Ans: आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक मान्य होता है।

Q7. अगर आवेदन रिजेक्ट हो जाए तो क्या करें?
Ans: कारण पता लगाकर सही दस्तावेजों के साथ दोबारा आवेदन करें।

Q8. क्या Police Verification Offline भी हो सकता है?
Ans: हाँ, थाने में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।

Q9. क्या हर राज्य की प्रक्रिया एक जैसी है?
Ans: नहीं, हर राज्य का पोर्टल और शुल्क अलग होता है।

Q10. Police Verification Status मोबाइल से कैसे देखें?
Ans: पुलिस की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से मोबाइल नंबर और आवेदन आईडी डालकर देख सकते हैं।

Q11.पुलिस वेरीफिकेशन कितने समय मै बन जाता है –

ANS. 5-7 दिन मै Police Verification Status चेक करते रहे।

Q12.पुलिस वेरीफिकेशन का शुल्क क्या है

ANS. 280 रुपये

Q13.पुलिस वेरीफिकेशन कौन जारी करता है

ANS. सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मुख्यालय

Q14.पुलिस वेरीफिकेशन के लिए दस्तावेज क्या लगते है

ANS. आधार फोटो

Q15.पुलिस वेरीफिकेशन हम कैसे डाउनलोड करे

ANS. राजस्थान पुलिस की वेबसाईट या फिर ई मित्र के माध्यम से

Q16.Police Verification Status कैसे चेक करे

ANS. राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://police.rajasthan.gov.in/old/characterstatus.aspx से Police Verification Status चेक कर सकते है।

Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि


Leave a Comment