Police Verification Status : Pollce Verification Online 2025 -कैसे करे ,पुलिस चरित्र-प्रमाण पत्र-आवेदन-स्तिथि-दस्तावेज जाने
Police Verification क्या है :-
पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिससे व्यक्ति के जीवन या चरित्र की जानकारी मिलती है, कही उस व्यक्ति ने कोई गंभीर क्राइम तो नहीं किया है ,पुलिस थाने के रिकार्ड रूम मै सभी का रिकार्ड होता है जीतने भी गाँव या कस्बे उस थाने के अंतर्गत आते है , Police Verification Online सरकारी / गैर सरकारी नौकरी, वीजा, शेकक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए, बैंक बीसी, आधार सुपर वायजर,इमित्र,सी एस सी सेंटर ,आदि के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
Pollce Verification Online करने बाद Police Verification Status चेक करने के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाईट पर जाकर या इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
Police Verification Status-rajasthan
Pollce Verification Online Benifits 2025 :-
- सरकारी विभाग मै नौकरी करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ।
- किसी प्राइवेट कंपनी मै नौकरी करने जाते है तो वहा भी पुलिस वेरीफिकेशन जरूरत पड़ती है ।
- किसी – किसी देश मै घूमने या कार्य करने के लिए वीजा आवेदन करते है तो वहा की सरकार द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन मांग की जाती है ।
- भारत शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए,किसी – किसी देश के शैक्षणिक संस्थान प्रवेश के लिए आवश्यक है ।
- बैंक बीसी लेने के लिए भी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- आधार सुपर वाईजर/ऑपेरेटर का कार्य करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- ई-मित्र का कार्य करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- सी एस सी सेंटर लेने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज है ।
rajasthan Police Verification Status
Police Verification Online Apply Document 2025 – आवेदन के दस्तावेज :-
- ईमेल आइडी
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
police verification Online rajasthan
Police Character Certificate Verification Online Apply 2025 – पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे :-
पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै ” Police – Digital Character Certificate(पुलिस – डिजिटल चरित्र प्रमाणपत्र)” नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने या जाएगा ।
यहा हम अपनी व्यक्ति गत जानकारी अपने दस्तावेज के हिसाब से भर लेंगे जिनमे अपना व अपने पिता का नाम ,जन्म दिनांक, जाति ,मोबाईल नंबर ,ई मेल सही सही भर लेंगे ।

उपरोक्त चित्रानुसार अपना पूर्ण पता व थाने का नाम भर कर ,क्यों पुलिस वेरीफिकेशन चाहिए उसका कारण लिख देंगे
उपरोक्त चित्रानुसार हम जीतने टाइम का रिकार्ड जांच करवाना चाहते वह दिनांक फिल कर देंगे ,अपना आधार, जनाधार नंबर डाल कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देंगे ।
यह हमे आधार व जनाधार कार्ड का सामने वाला 50kb व पीछे वाला भाग 50kb से कम का अपलोड कर देंगे
फोटो भी 50kb से कम का अपलोड कर देंगे ।
अपलोड कर ग्राहक को रशीद प्रिन्ट करके दे देंगे , पुलिस थाने मै इस रशीद की एक प्रतिलिपी व आधार कार्ड की कॉपी साथ मै लेकर जानी होगी ।
Pollce Verification Online Fee 2025 -पुलिस वेरीफिकेशन का चार्ज क्या है :-
- पुलिस वेरीफिकेशन का शुल्क इं- मित्र से आवेदन करने पर 260 रुपये कटता है ,20 रुपये पुलिस वेरीफिकेशन बन जाने पर प्रिन्ट का कटता है इसी मै ईमित्र धारक का भी शुल्क शामिल होता है ।
police verification-Print 2025 rajasthan(Police Verification Status)
Pollce Verification Online कितने दिनों में बन जाता है :-
- पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन होने के पश्चात एस पी ऑफिस जाता है यहा से 24 घंटे के अंदर आवेदक के थाने पर जांच के लिए भेज दिया जाता है ।
- सामान्यतया पुलिस वेरीफिकेशन को थाने से 1-2 दिन के अंदर क्रिमिनल रिकार्ड मिले या नहीं मिले वापस एस पी ऑफिस भेज दिया जाता है अगर किसी तरह की सरकारी छुट्टी नहीं हो अथवा ईमानदार पुलिस कर्मी होतो 4-5 दिन मै बन जाता है आप नजदीकी ई-मित्र से पुलिस वेरीफिकेशन निकलवा सकते है ।
Police Verification-uploaded Status 2025
Police Verification Status कैसे चेक करे :-
पुलिस वेरीफिकेशन का स्टैटस चेक करने के लिए आप राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://police.rajasthan.gov.in/old/characterstatus.aspx पर जाकर ई-मित्र से मिली रशीद से अपने पुलिस वेरीफिकेशन की स्तिथि की जांच कर सकते है ।
How to Download Police Verification Online Emitra 2025 – डाउनलोड कैसे करे :-
Police-Verification Online-Status
पुलिस वेरीफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप ई-मित्र के यूटिलिटी सर्विस मै जाकर “Print police character certificate(पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र प्रिंट)” सर्च कर कर ट्रांजिक्सन नंबर डालकर प्रिन्ट कर सकते है ।
Pollce Verification Online के नुकसान
- पुलिस वेरीफिकेशन मै दोषी पाए जाने पर सरकारी व एमएनसी रजिस्टर्ड कॉम्पनियों मै रोजगार के अवसर समाप्त हो जाते है ।
- अगर आप विदेश यात्रा करना कहते है तो मै भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
- Police Character Certificate (पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र प्रिंट) मै इस प्रकार की धराये लगी दिखाई दे जिसमै आप दोषी पाए गए हो तो यह आपके किसी काम का नहीं है ।
Police Verification कितने दिनों के लिए वैध होता है :-
पुलिस वेरीफिकेशन की सामान्यतया 6 महीने के लिए वैधयता होती है अगर आप इसके मध्य अगर कोई क्राइम करते हो तो वह निरस्त मन जाता है ।
Police Verification 2025 व Police Clearence Certificate (PCC)मै क्या अंतर है:-
सत्यापन व पुलिस स्वीकरती प्रमाण पत्र दोनों एक जैसे सुनाई पड़ते है लेकिन दोनों के मायने अलग है
- पुलिस सत्यापन (Police Verification):
- पुलिस सत्यापन का मुख्य उद्देश्य किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में जानकारी की पुष्टि करना।
- यह एक नियमित प्रक्रिया होती है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, पिछले किए गए अपराधों, और पते की पुष्टि करता है।
- पुलिस सत्यापन को आमतौर पर नौकरी, पासपोर्ट, बैंक लेनदेन और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक माना जाता है।
- पुलिस स्वीकृति प्रमाण पत्र (Police Clearance Certificate – PCC):
- पुलिस स्वीकृति प्रमाण पत्र यह साबित करता है कि व्यक्ति के चरित्र पर कोई आपत्तिजनक या गंभीर आरोप पुलिस रिकॉर्ड मै दर्ज नहीं है।
- यह प्रमाण पत्र व्यक्ति या संस्था की पुष्टि के लिए आवश्यक होता है, जब वे किसी विदेशी देश में रहने, काम करने, या यात्रा करने की कोशिश कर रहे होते हैं।
- यह प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार के अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक हो सकता है, जैसे कि अपने देश में नौकरी के लिए आवेदन करने पर।
- राजस्थान FIR कैसे चेक करें 2025 मैं:-
पुलिस F.I.R का स्टैटस चेक करने के लिए आप राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://home.rajasthan.gov.in/content/homeportal/en/acbdepartment/Fir-by-year.html या फिर राजस्थान सरकार के जनसूचना पोर्टल पर जाकर F.I.R की स्तिथि की जांच कर सकते है ।
Police-charachter-Online-Form-rajasthan-status
Police Verification Form 2025 of Servant/Tenant :-
पुलिस सत्यापन के लिए Servant/Tenant द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म में आमतौर पर निम्नलिखित जानकारी मांगी जाती है:
- नियोक्ता (मालिक) का विवरण:
- नाम
- पता
- संपर्क जानकारी (फोन नंबर, ईमेल, आदि)
- नियोक्ता (मालिक) के परिवार के सदस्यों का विवरण:
- नाम
- उम्र
- संबंध (पति, पत्नी, बच्चे, आदि)
- सेवक/किरायेदार का विवरण:
- नाम
- पता (यदि है)
- उम्र
- लिंग
- जाति
- पिछले पते (यदि है)
- संपर्क जानकारी (फोन नंबर, आदि)
- शिक्षा या अन्य जरूरी जानकारी
- पिछले नियोक्ता (मालिक) का विवरण (यदि है)
- विवाहित या अविवाहित स्थिति
- बैकग्राउंड सत्यापन:
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
- पिछली नियोक्ता (मालिक) की सत्यापन की कॉपी
- स्थायी पता की सत्यापन की कॉपी
- किसी भी अन्य आवश्यक दस्तावेज
- पुलिस स्थानीय थाने का पता
- नियोक्ता (मालिक) के हस्ताक्षर
Police Report of Article/Document Lost in Rajasthan(राजस्थान में खोया दस्तावेज़ की पुलिस रिपोर्ट) :-
Police Verification Status
खोए हुए किसी दस्तावेज की रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै ” Police Report of Article/Document Lost in Rajasthan(राजस्थान में खोया दस्तावेज़ की पुलिस रिपोर्ट)” नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने या जाएगा ।
यहा हम अपनी व्यक्ति गत जानकारी अपने दस्तावेज के हिसाब से भर लेंगे जिनमे अपना व अपने पिता का नाम ,जन्म दिनांक, जाति ,मोबाईल नंबर ,ई मेल सही सही भर लेंगे ।
उपरोक्त चित्रानुसार अपना पूर्ण पता व थाने का नाम भर कर ,क्या सामान खोया है उसकी जानकारी व उस सामान के आप के पास जो भी प्रूफ है उनके एस आर नम्बर यहा लिख देंगे , फाइनल कर विभाग को भेज देंगे ,ग्राहक को रशीद दे देंगे
Police – Deposit challan for Speed violation(पुलिस – स्पीड उल्लंघन के लिए चालान जमा करें) :-
challan ऑनलाइन जमा करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै ” Police – Deposit challan for Speed violation(पुलिस – स्पीड उल्लंघन के लिए चालान जमा करें) ” नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने आ जाएगा । यहा चालान नंबर डालकर चालान जमा कर देंगे ।
Police Helpline :-
- Police Control Room 100
- Traffic Police 1095
- Women & Sr. Citizens 1090
- Fire Brigade 101
- Ambulance 102
- Emergency Services 108
- Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025/ 18002021989/ 14566
- Child Helpline 1098
- Sampark 181 Helpline 181
- ACB 1064
- Cyber Crime 1930
- Twitter – https://twitter.com/RajPoliceHelp
FAQS Police Department :-
Q1. Police Verification Status कैसे चेक करें?
Ans: राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।
Q2. Police Character Certificate के लिए आवेदन कहाँ करें?
Ans: अपने राज्य की पुलिस या नागरिक सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Q3. Police Verification में कितना समय लगता है?
Ans: सामान्यतः 7 से 15 दिन में रिपोर्ट मिल जाती है।
Q4. क्या Police Verification Online मुफ्त है?
Ans: नहीं, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देना पड़ता है।
Q5. Police Verification Certificate किन कामों में जरूरी है?
Ans: पासपोर्ट, नौकरी, सरकारी योजनाएँ, लाइसेंस और विदेश यात्रा के लिए।
Q6. Police Character Certificate कितने समय तक वैध रहता है?
Ans: आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक मान्य होता है।
Q7. अगर आवेदन रिजेक्ट हो जाए तो क्या करें?
Ans: कारण पता लगाकर सही दस्तावेजों के साथ दोबारा आवेदन करें।
Q8. क्या Police Verification Offline भी हो सकता है?
Ans: हाँ, थाने में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
Q9. क्या हर राज्य की प्रक्रिया एक जैसी है?
Ans: नहीं, हर राज्य का पोर्टल और शुल्क अलग होता है।
Q10. Police Verification Status मोबाइल से कैसे देखें?
Ans: पुलिस की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से मोबाइल नंबर और आवेदन आईडी डालकर देख सकते हैं।
Q11.पुलिस वेरीफिकेशन कितने समय मै बन जाता है –
ANS. 5-7 दिन मै Police Verification Status चेक करते रहे।
Q12.पुलिस वेरीफिकेशन का शुल्क क्या है
ANS. 280 रुपये
Q13.पुलिस वेरीफिकेशन कौन जारी करता है
ANS. सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मुख्यालय
Q14.पुलिस वेरीफिकेशन के लिए दस्तावेज क्या लगते है
ANS. आधार फोटो
Q15.पुलिस वेरीफिकेशन हम कैसे डाउनलोड करे
ANS. राजस्थान पुलिस की वेबसाईट या फिर ई मित्र के माध्यम से
Q16.Police Verification Status कैसे चेक करे
ANS. राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://police.rajasthan.gov.in/old/characterstatus.aspx से Police Verification Status चेक कर सकते है।