Brij University Exam Form 2025-26 कैसे भरे-Msbu Admit Card 2025-26 कैसे डाउनलोड करे ।

Brij University Exam Form 2025-26 कैसे भरे-Msbu Admit Card 2025-26 कैसे डाउनलोड करे । 

Brij-University-Exam-Form-Semester-fees-2024,Brij-University-Provisional-magration-Form-2024 ,Brij-University-Exam-Form-fees-refund-2024 ,Brij-University-Exam-Result-Examination-Result-2024,

Brij University के बारे संक्षिप्त विवरण:-

MSBU स्नातक स्तर की पढ़ाई के अलावा, हमे  कई तरह के विशेष कार्यक्रम व  विकल्प प्रदान करते हैं, जैसे कि त्वरित, संयुक्त और विषय डिग्री, पूर्व-पेशेवर कार्यक्रम और अवसर जो आपको दुनिया भर में सीखने के माहौल का अनुभव करने देते हैं। ये विकल्प आपको पेशेवर के रूप में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए मार्ग प्रदान करेंगे कि सभी छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। क्या आपके पास कोई रचनात्मक व्यवसाय अवधारणा है जिसे आप शुरू करना चाहते हैं? यदि आप निश्चित नहीं हैं कि आप किस दिशा में जाना चाहते हैं, तो अघोषित विकल्प MSBU द्वारा प्रदान किया गया एक अन्य विकल्प है। ये विकल्प आपको स्पष्ट रूप से यह चुनने से पहले कई क्षेत्रों की जांच करने की अनुमति देते हैं कि आपके लिए कौन सा सबसे अच्छा है।

Brij University Exam Form 2025-26 कैसे भरे :-

Msbu के परीक्षा फोरम भरने के लिए ब्रिज यूनिवर्सिटी के वेबसाईट पर जाएंगे यहा Exam Form 2026 के आवेदन की लिंक पर क्लिक करेंगे ,अगर BA,BSC,MA, प्रथम वर्ष मै है तो अपनी 10 वी कक्षा के हिसाब से जानकारी दर्ज करेंगे ,फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करेंगे ,10 वी,12 वी,BA की जानकारी भर कर एक बार शुल्क भुगतान करने से पहले आवेदन की जानकारी सही से चेक कर लेंगे उसके बाद भुगतान कर आवेदन की प्रति को संबंधित कॉलेज मै जमा कर देंगे। 

Brij Univesity Exam fees Refund Form 2025-26

जिन छात्रों से यूनिवर्सिटी द्वारा अधिक शुल्क लिया गया था अब उन्हे अब यूनिवर्सिटी द्वारा वापस किया जा रहा है छात्र समय रहते रिफन्ड का आवेदन अवश्य करे । आवेदन लिंक टाइलो  मै दी गई है । 

Brij University Admit Card Download 2025-26

जैसा की आप सभी जानते है की ब्रिज यूनिवर्सिटी के regular छात्र व non-College छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है आप ऊपर दी गई टाइल्स का उपयोग कर अपना admit card Download कर सकते है 

Brij University Exam Form 2nd Semester 2025-26

ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सिमेस्टर प्रणाली 2025-26 से लागू कर दी गई थी जिनके 2nd Semester Exam Form जल्द ही प्रारंभ किए जाएंगे आप ऊपर दी गई टाइल्स का उपयोग कर अपना आप ऊपर दी गई टाइल्स का उपयोग कर अपना 2nd Semester Exam Form 2025-26 भर सकते है । 

Note -यहा दी गई टाइल्स का उपयोग कर आप Brij University Exam Form,Brij Examination Result ,Brij University admit card,Search Form Number, Search Form Number. Student Name. Father’s Name. Date of  Birth  से  अपना Form Reference Number जान सकते है 

1000110685applyYojana-image
Result 2025 noteExamination Form 2025-26noteAdmit Card 2025noteNew Registration for Non Collegiate Students 2024-25note
New Registration for B.A. (Additional Subject) 2024-25noteCollege login (Exam 2026)noteCollege login (Registration 2025)noteअपना (2021) फॉर्म रेफरेन्स नंबर , फार्म नंबर एवं रोल नंबर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।note
Reprint Exam Form-2024noteReprint Exam Form-2023noteReprint Exam Form-2022noteअपना (2022) फॉर्म रेफरेन्स नंबर , फार्म नंबर एवं रोल नंबर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।note
Reprint Reval Form-2024noteSupplementary Reprint Form 2024noteMain Results Result 2023-24noteMain Results Result 2022-23note
Main Results & Reval Result 2020-21noteMain & Reval Results 2019-20noteMain Exam 2023 Admit CardnoteMain Results Result 2021-22note
 Apply for Migration/Provisional noteOnline Examination Fee Refund Registration – 2023-24noteMAIN EXAMINATION ADMIT CARD 2024noteOnline Examination Fee Refund Status Tracking/Correctionnote

MSBU EXAM FORM लॉगिन करने के नियम

1. नए नियमित छात्र (Regular Students – New Admissions)note

  • यूज़रनेम (Username): कॉलेज द्वारा(उदा.- MSBU25000780) दिया गया Registration Number डालें।
  • पासवर्ड (Password): अपनी जन्मतिथि (ddmmyyyy फॉर्मेट में)।
    • उदाहरण: जन्मतिथि 20-10-2011 → पासवर्ड होगा 20102011

2. नए एन.सी. श्रेणी के छात्र (NC Category – New Admissions)note

  • यूज़रनेम (Username): प्री-रजिस्ट्रेशन(उदा.- MSBUNC00062532) के समय जनरेट हुआ Registration Number डालें।
  • पासवर्ड (Password): अपनी जन्मतिथि (ddmmyyyy फॉर्मेट में)।
    • उदाहरण: जन्मतिथि 20-10-2011 → पासवर्ड होगा 20102011

3. पहले से नामांकित छात्र (Existing Enrolled Students – Annual UG/PG)note

  • यूज़रनेम (Username): अपना(उदा.- 23/116624) Enrollment Number डालें।
  • पासवर्ड (Password): मार्कशीट पर लिखा Roll Number डालें।
  • अगर रोल नंबर से लॉगिन न हो, तो जन्मतिथि (ddmmyyyy फॉर्मेट में) पासवर्ड डालकर कोशिश करें।

4. गैप ईयर वाले छात्र (Gap Year – Annual UG/PG)note

  • यूज़रनेम (Username): Enrollment Number(उदा.- 23/116624) डालें।
  • पासवर्ड (Password): मार्कशीट पर दिया हुआ Roll Number डालें।
  • अगर यह काम न करे, तो जन्मतिथि (ddmmyyyy फॉर्मेट में) पासवर्ड डालें।

Brij University Exam Form (Regular Student) नियमित छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया (2025-26)note

प्रिय विद्यार्थी यदि आप 2025-26 सत्र की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है।

यहाँ पर स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया दी जा रही है ताकि आप आसानी से अपना फॉर्म भर सकें।

चरण 1: Brij University Exam Form के लिए वेबसाइट पर जाएँ

1.सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र खोलें।

2.एड्रेस बार में टाइप करें या इस लिंक पर क्लिक करे : msbu.in3

3.Msbu वेबसाइट खुलने पर आपको मुख्य पेज पर Examination Form 2024-25 का टैब मिलेगा।

इस टैब पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

चरण 2: Brij University Exam Form लॉगिन करना

4.टैब पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।

यहाँ आपको दो जानकारी भरनी होगी:

यूज़रनेम (Username): कॉलेज द्वारा दिया गया Registration Number

पासवर्ड (Password): आपकी जन्मतिथि (Date of Birth)

जन्मतिथि पासवर्ड हमेशा DDMMYYYY फॉर्मेट में डालना है।

उदाहरण: यदि आपकी जन्मतिथि 20 अक्टूबर 2011 है तो पासवर्ड होगा 20102011।

सही जानकारी डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।

चरण 3: Brij University प्रोफ़ाइल अपडेट करना

लॉगिन करने के बाद आप प्रोफ़ाइल अपडेट पेज पर पहुँचेंगे।

आगे बढ़ने से पहले दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

आपके पास हाल की फोटो, हस्ताक्षर (Signature) और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी पहले से तैयार होनी चाहिए।

ध्यान रखें कि सभी डॉक्यूमेंट्स केवल Image Format (JPG/JPEG/PNG) में ही अपलोड किए जा सकते हैं।

प्रोफ़ाइल अपडेट में यह सब शामिल है:

व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) भरना

सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना

फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना

अंत में प्रोफ़ाइल को लॉक करना

चरण 4: व्यक्तिगत जानकारी भरना

पेज पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।

सभी आवश्यक कॉलम सही तरीके से भरने के बाद SAVE PROFILE बटन दबाएँ।

प्रोफ़ाइल सेव करने के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट अपलोड का होगा।

चरण 5: फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करना

डॉक्यूमेंट टाइप चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।

उसके बाद अपने मोबाइल/कंप्यूटर से फाइल चुनें और UPLOAD DOCUMENT पर क्लिक करें।

हर अपलोड सफल होने के बाद वह लिस्ट में दिखाई देगा।

जब तक आपने प्रोफ़ाइल लॉक नहीं की है, आप फोटो/डॉक्यूमेंट को डिलीट करके दोबारा अपलोड कर सकते हैं।

अनिवार्य डॉक्यूमेंट (Compulsory Documents):

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर (Signature)

माध्यमिक (10वीं) प्रमाण पत्र

वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) प्रमाण पत्र

PH (शारीरिक रूप से विकलांग) प्रमाण पत्र – यदि लागू हो

चरण 6: प्रोफ़ाइल लॉक करना

सारी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको प्रोफ़ाइल लॉक करनी होगी।

प्रोफ़ाइल लॉक करने के लिए दिए गए टॉगल बटन पर क्लिक करें और फिर SAVE PROFILE दबाएँ।

ध्यान रहे – प्रोफ़ाइल एक बार लॉक करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।

चरण 7: Brij University Exam Form भरना और सेव करना

प्रोफ़ाइल लॉक करने के बाद Examination Section में जाएँ।

वहाँ पर Exam Forms का विकल्प चुनें।

अब आपको NEW FORM बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

फॉर्म में दिए गए विषय (Subjects) और पेपर (Papers) को ध्यान से जाँच लें।

सभी जानकारी सही होने पर SAVE FORM पर क्लिक करें।

चरण 8: Brij University Exam Form परीक्षा शुल्क (Fee Payment)

फॉर्म सेव करने के बाद लागू होने वाली फीस (Applicable Fee) दिखाई देगी।

Proceed for Payment पर क्लिक करके पेमेंट गेटवे से ऑनलाइन शुल्क जमा करें।

शुल्क जमा होने के बाद पेमेंट सफल होने की रसीद स्क्रीन पर आ जाएगी।

चरण 9: फॉर्म का प्रिंट निकालना

भुगतान सफल होने के बाद Print Form का विकल्प चुनें।

अंतिम प्रिंट में कुल 4 पेज होंगे:

विश्वविद्यालय कॉपी (University Copy)

कॉलेज कॉपी (College Copy)

विद्यार्थी कॉपी (Student Copy)

घोषणा पत्र (Declaration Letter)

इन चारों कॉपियों को प्रिंट करके अपने कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है।

Brij University Exam Form महत्वपूर्ण बिंदु:

  • प्रोफ़ाइल लॉक करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से जाँच लें।
  • बिना फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड किए फॉर्म अधूरा माना जाएगा।
  • पेमेंट पूरा होने के बाद ही आपका परीक्षा फॉर्म मान्य होगा।
  • कॉलेज में सभी कॉपियों को समय पर जमा करें।

किसी भी प्रकार की समस्या या शंका होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Please Contact Brij University Helpdesk at 7607441498, 8953325789

ग़ैर-कॉलेजिएट (Non-Collegiate Students )छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया (2025-26)note

प्रिय विद्यार्थी यदि आप ग़ैर-कॉलेजिएट (NC) छात्र हैं और परीक्षा 2024-25 में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा। नीचे पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में दी गई है।

चरण 1: msbu.in वेबसाइट पर जाएँ

अपने मोबाइल/कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़र खोलें।

एड्रेस बार में टाइप करें या सामने वाली लिंक पर क्लिक करे-: msbu.in

वेबसाइट खुलने के बाद NEW REGISTRATION FOR NON-COLLEGIATE वाले टैब पर क्लिक करें।

चरण 2: नया लॉगिन बनाना

आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।

सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी जानकारी सही-सही भरें।

Non Collegiate Students छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने कीapplyYojana-image

यहाँ से आप नया लॉगिन बनाने के लिए Course Level चुनेंगे जिसकी आप एग्जाम देने वाले है जैसे-UG (B.A./B.Com.) NCPG (M.A./M.Com.) NC ,Student Name का 10th की मार्कशीट के हिसाब से भरेंगे, Father Name व Mother Name,Date of Birth 10th की मार्कशीट के हिसाब से भरेंगे, Gender जो भी Male/Female भरेंगे,चालू Mobile No. लिखेंगे, Email id ऐसी बनाए जिसमें आपके नाम की पुष्टि हो जैसे- ASHISH2005@GMAIL.COM Register बटन पर क्लिक करें।

रजिस्टर करने के बाद आपके सामने Username और Password दिखाई देंगे। इन्हें नोट कर लें क्योंकि इन्हीं से आगे लॉगिन करना होगा।

चरण 3: लॉगिन करना

अब वापस होम पेज पर जाएँ।

यहा पर Examination Form 2024-25 वाले टैब पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर को Username और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4: प्रोफ़ाइल अपडेट करना
msbu- Account-Login- personal detail fill step wise  step https://erp.msbu.in/NewStudent/NewRegistration
msbu profile submission

MSBU LOGIN करने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल भरनी होगी।

निर्देश ध्यान से पढ़ें।

आवश्यक डॉक्यूमेंट, हाल की फोटो और सिग्नेचर काले पेन से पहले तैयार रखें।

सभी डॉक्यूमेंट्स केवल Image Format (JPG/JPEG/PNG) में ही अपलोड किए जा सकते हैं। प्रोफ़ाइल अपडेट में शामिल है:

व्यक्तिगत जानकारी भरेंगे नीचे दिए गए चित्रानुसार –

MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025 26 कैसे भरे Msbu Admit Card 2025 26 कैसे डाउनलोड करे ।applyYojana-image
MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025-26 कैसे भरे-Msbu Admit Card 2025-26 कैसे डाउनलोड करे ।
MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025-26 कैसे भरे-Msbu Admit Card 2025-26 कैसे डाउनलोड करे ।

यह दिए गए सभी कॉलम की पूर्ति कर लेंगे

चरण 5: व्यक्तिगत जानकारी को चेक करना

सभी ज़रूरी जानकारी सही से भरी है या नही सही से जांच कर लेंगे ।

ध्यान रहे प्रोफाइल लॉक के ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना है सिर्फ भरे गए डाटा को सेव करेंगे लॉक के ऑप्शन को uncheck ही रहने देंगे।

SAVE PROFILE पर क्लिक करें।

अब फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करने का विकल्प के लिए Photos / Document Upload पर क्लिक करेंगे ।

चरण 6: फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करना

जिस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है,जो भी प्रकार मांगा है उसमें कन्वर्ट कर चुनें।

मोबाइल/कंप्यूटर से फ़ाइल चुनें और UPLOAD DOCUMENT बटन पर क्लिक करें।

सफल अपलोड के बाद डॉक्यूमेंट लिस्ट में दिखेगा।

जब तक प्रोफ़ाइल लॉक नहीं की जाती, तब तक डॉक्यूमेंट डिलीट करके दोबारा अपलोड कर सकते हैं।

अनिवार्य डॉक्यूमेंट (Compulsory Documents):-

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर (Signature)

माध्यमिक (10वीं) प्रमाण पत्र

वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) प्रमाण पत्र

PH प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

चरण 7: प्रोफ़ाइल लॉक करना

सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद प्रोफ़ाइल को लॉक करें।

लॉक करने के बाद आप इसमें कोई बदलाव नहीं कर पाएँगे।

चरण 8: विषय चयन करना (Subject Selection)
MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025 26 कैसे भरे Msbu Admit Card 2025 26 कैसे डाउनलोड करे ।3applyYojana-image

प्रोफ़ाइल लॉक करने के बाद आपको Exam Subject Selection पर क्लिक करना होगा।

MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025 26 कैसे भरे Msbu Admit Card 2025 26 कैसे डाउनलोड करे ।44applyYojana-image

यहाँ से अपना कोर्स और विषय चुनें।

चयन करने के बाद SAVE SUBJECTS पर क्लिक करें।

चरण 9: कॉलेज चयन और फॉर्म सेव करना

विषय चुनने के बाद आपको अपना कॉलेज चुनना होगा।

यदि आपने कोई प्रैक्टिकल विषय लिया है, तो Practical Center College भी चुनना ज़रूरी है।

इसके बाद SAVE FORM पर क्लिक करें और फॉर्म सेव कर दें।

चरण 10: परीक्षा शुल्क (Fee Payment)

फॉर्म सेव करने के बाद आपकी फीस स्क्रीन पर दिखाई देगी।

PROCEED TO PAYMENT GATEWAY पर क्लिक करें और ऑनलाइन भुगतान करें।

MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025 26 कैसे भरे Msbu Admit Card 2025 26 कैसे डाउनलोड करे ।0applyYojana-image

सफल भुगतान के बाद रसीद प्राप्त होगी।

चरण 11: फॉर्म का प्रिंट निकालना

पेमेंट पूरा होने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालें।

MSBU PROFILE UPDATE Brij University Exam Form 2025 26 कैसे भरे Msbu Admit Card 2025 26 कैसे डाउनलोड करे ।11applyYojana-image

अंतिम प्रिंट में कुल 4 कॉपी होंगी:

यूनिवर्सिटी कॉपी (University Copy)

कॉलेज कॉपी (College Copy)

विद्यार्थी कॉपी (Student Copy)

घोषणा पत्र (Declaration Letter)

– इन चारों कॉपियों को अपने कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है।

— यदि आपने कोई प्रैक्टिकल विषय चुना है, तो एक अतिरिक्त पेज भी साथ में मिलेगा। इसे Practical Training Center में जमा करना होगा और वहाँ अलग से प्रैक्टिकल फीस भी देनी होगी।

(Non-Collegiate Students )छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण बातें:
  • प्रोफ़ाइल लॉक करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से जाँच लें।
  • बिना फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड किए आपका फॉर्म अधूरा रहेगा।
  • पेमेंट पूरा होने के बाद ही आपका फॉर्म मान्य माना जाएगा।
  • समय पर फॉर्म की सभी कॉपियाँ कॉलेज/प्रैक्टिकल सेंटर में जमा करें।

किसी भी समस्या या शंका के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

हेल्पलाइन नं. 8953325789, 7607441498

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के बारे मै 

महाराजा सुरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर की स्थापना 2012 में राजस्थान सरकार के अधिनिय 2012 के तहत की गई थी, जिसमें प्रोफेसर केडी स्वामी उद्घाटन कुलपति के रूप में कार्यरत थे।  बृज विश्वविद्यालय भरतपुर की देखरेख राजस्थान सरकार  के माननीय राज्यपाल द्वारा की जाती है, जो विश्वविद्यालय कुलाधिपति के रूप में कार्य करते हैं। सूरजमल के सम्मान में विश्वविद्यालय का नाम बदलकर 2014 में महाराजा सुरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर  अधिनियम 2014 के माध्यम से कर दिया गया है । भरतपुर व धौलपुर के 167 कॉलेजों में 1,90,000 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को साथ लेकर MSBU- Brij university शिक्षा प्रदान कर रही है,  वर्तमान में महाराजा सुरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर  के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्र हैं,बृज यूनिवर्सिटी, भरतपुर (Maharaja Surajmal Brij University – MSBU) हर साल अपने Exam Form 2025 और 2026 ऑनलाइन जारी करती है। छात्र MSBU Online Portal Login के माध्यम से Brij University Exam Form की Last Date चेक कर सकते हैं। BA, BSc, BCom सहित MA, MSc और MCom के छात्र अपना Admit Card 2026 Name Wise डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर Brij University Time Table 2026 और MSBU Exam Date जारी की जाती है ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी सही ढंग से कर सकें। अगर कोई छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वे Brij University Revaluation Form 2026 भर सकते हैं और बाद में Revaluation Result देख सकते हैं।

MSBU Result 2025–2026 सभी कक्षाओं के लिए जारी किया जाता है जिसमें BA 1st Year, 2nd Year और Final Year के अलावा B.Ed, MA, MSc और MCom के नतीजे भी शामिल होते हैं। जो विद्यार्थी Supplementary Exam Form भरना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही, बृज यूनिवर्सिटी द्वारा जारी Syllabus 2025 PDF Download, Previous Year Question Papers, और Latest Notifications भी छात्रों के लिए उपयोगी साबित होते हैं। Brij University से जुड़े सभी updates जैसे Exam Form, Admit Card, Result और Exam Date 2026 के लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.msbrijuniversity.ac.in या exam.msbuexam.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Brij University Exam Form 2026 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1. Brij University Exam Form 2026 कहाँ भरा जा सकता है?
Ans: विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर।

Q2. Exam Form भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
Ans: आधार कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक डिटेल।

Q3. Brij University Exam Form भरने की अंतिम तिथि कब है?
Ans: हर वर्ष यूनिवर्सिटी अलग-अलग तारीख घोषित करती है।

Q4. क्या Exam Form ऑनलाइन ही भरा जाता है?
Ans: हाँ, प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

Q5. फॉर्म भरने के लिए कौन सा पोर्टल है?
Ans: msbrijuniversity.ac.in पर।

Q6. फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है?
Ans: लॉगिन करें → डिटेल भरें → दस्तावेज अपलोड करें → फीस जमा करें → सबमिट करें।

Q7. फॉर्म की फीस कितनी है?
Ans: कोर्स और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है।

Q8. फीस का भुगतान कैसे करें?
Ans: ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से।

Q9. क्या Exam Form की कॉपी प्रिंट करनी जरूरी है?
Ans: हाँ, भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Q10. Admit Card कब जारी होता है?
Ans: परीक्षा तिथि से लगभग 10–15 दिन पहले।

Q11. Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
Ans: यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर से।

Q12. Admit Card डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?
Ans: रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि।

Q13. अगर Admit Card डाउनलोड न हो तो क्या करें?
Ans: यूनिवर्सिटी हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

Q14. Admit Card पर क्या-क्या जानकारी होती है?
Ans: नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और केंद्र का पता।

Q15. क्या बिना Admit Card परीक्षा में बैठ सकते हैं?
Ans: नहीं, Admit Card अनिवार्य है।

Q16. क्या Exam Form ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है?
Ans: नहीं, प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

Q17. Exam Form में गलती हो जाए तो कैसे सुधारें?
Ans: निर्धारित समय में Correction Window से सुधार सकते हैं।

Q18. Admit Card की हार्ड कॉपी ले जाना जरूरी है क्या?
Ans: हाँ, परीक्षा केंद्र पर प्रिंटेड कॉपी ले जाना अनिवार्य है।

Q19. क्या मोबाइल पर दिखाया गया Admit Card मान्य है?
Ans: नहीं, केवल प्रिंटेड कॉपी ही मान्य होगी।

Q20. Brij University Exam Form और Admit Card से जुड़ी जानकारी कहाँ मिलेगी?
Ans: msbrijuniversity.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर।

Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि

Discover more from PRASANN EMITRA

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from PRASANN EMITRA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading