एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए राज्य का ( How to Make SC/ST Cast Certificate Online) emitra-training-course sc-st Cast

एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए राज्य का ( How to Make SC/ST Cast Certificate Online)

 

प्रिय ईमित्र कीओस्क संसालक आज में आपको ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र राज्य बनाना सिखाऊँगा जिसमें में आपको निम्न जानकारी दूँगा

SCST CASTE CERTIFICATE online FORM PDF 2025.jpg
SC/ST CAST CERTIFICATE online FORM PDF 2025.jpg

SC/ST Cast Certificate बनाने के लिए पात्रता

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो
  2. आवेदक की जाति राज्य की SC-ST लिस्ट में हो।  
  3. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है।  

SC/ST Cast Certificate बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
  4. मार्क शीट10th अगर नहीं है तो कोई भी जिसमें नाम पिता का नाम सही दर्ज हो।
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज/मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों व पटवारी से प्रमाणित हो
  7.  जमीन की नकल 
  8. न्यू व 10 साल पुरानी वोटर लिस्ट

SC/ST Cast Certificate ऑफलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें व भरे

स्टेप 1 आप  को PRASANNEMITRA.IN  के फॉर्म डाउनलोड पेज से डाउनलोड करना है

स्टेप 2 उनके बाद आपको इस फॉर्म को पूरा भरना है भरा हुआ फॉर्म भी आपको  PRASANNEMITRA.in  मैन   पेज पर मिल जाएगा उसे देख कर आप फॉर्म भर देंगे

स्टेप 3 उसके बाद आपको फॉर्म आवेदक को दे देना है वो उसके ऊपर दो उत्तर दाई व्यक्तियों से प्रमाणित करा के लाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे

ईमित्र से SC/ST Cast Certificate का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply ForSC/ST Cast Certificate online at eMitra Portal)

स्टेप 1 सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करेंगे 

स्टेप 2 उसके बाद आप ईमित्र के पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे  यहा पर एप्लिकेशन सर्विस पर क्लिक करेंगे

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 3 इसके बाद आप रेवेन्यू  डिपार्टमेंट सिलैक्ट करके  जाति /मूल  जो भी आपको बनाना है उस पर क्लिक करेंगे

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 4 यह पर कस्टमर का आधार / जनाधार नंबर टाइप करके otp के माध्यम से कर सकते है यह तरीका आसान व सरल होता है इससे जल्दी आवेदन हो जाता है 

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 5 उसके बाद आप डाटा को भरने के बाद सेव के icon पर क्लिक करेंगे अगर आपने otp के माध्यम से किया है तो ग्राहक का फोटो व डाटा आजाएगा नही किया है तो आपको फोटो व डाटा भर्ना पड़ेगा

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 6 पीडीएफ़ फ़ाइल अटैच करने के बाद बिल पेमेंट पर क्लिक कर देंगे ध्यान रहे हमेशा ग्राहक का हे मोबाइल नंबर डाले otp वेरिफिकटीओन के लिए

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 7 पायमेंट  कटने  के बाद स्लिप का प्रिंट आउट निकाल के फोरम पर लगा दे तहसील मै दस्तावेज़  जमा करते टाइम काम आएगी

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 8  फोरम मै व फ़ाइल मिसिंग होने पर आपका फोरम तहसील से वापस कर दिया जाता है तो उसकी पूर्ति करके वापस भेज देना है

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

मैंने आपको फोरम भरने की संपूर्ड प्रक्रिया इमेज के माध्यम से बता दी है अगर आपको पोस्ट अच्छी या लगे तो लाइक शेयर करे 

SC/ST CASTE CERTIFICATE OFFLINE FORM PDF 2025
1000110684applyYojana-image

SC/ST Cast Certificate Faq :-

SC/ST Caste Certificate क्या होता है?
SC/STप्रमाण पत्र व्यक्ति की जाति की पहचान के लिए सरकारी दस्तावेज है।

SC/ST जाति प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है?
सरकारी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए।

SC/ST Caste Certificate 2025 ऑनलाइन कैसे बनाएं?
ई-मित्र पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।

SC/ST जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता क्या है?
आवेदक SC या ST वर्ग का होना चाहिए और स्थायी निवासी होना जरूरी है।

SC/ST Certificate के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं?
आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण, जाति संबंधी सबूत, फोटो।

क्या SC/ST जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन भी बन सकता है?
नहीं, पहले तहसील या एसडीएम ऑफिस में फॉर्म जमा करके बनाया जा सकता है अब ईमित्र से ही बनता है ।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कितना समय लगता है?
सामान्यतः 7 से 9 दिन में SC/ST Certificate जारी हो जाता है।

क्या SC/ST Certificate पूरे भारत में मान्य होता है?
हां, एक बार बनने पर यह पूरे भारत में मान्य है।

क्या SC/ST Certificate की कोई वैधता (Validity) होती है?
अधिकांश संस्थानों में यह जीवनभर मान्य होता है, लेकिन भर्तियों मै नए की आवश्यकता होती है।

क्या विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए SC/ST Certificate जरूरी है?
हां, छात्रवृत्ति आवेदन में SC/ST प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

क्या SC/ST Certificate के लिए ऑनलाइन फीस लगती है?
हां, ₹30-₹100 तक शुल्क लिया जा सकता है।

SC/ST Certificate डाउनलोड कैसे करें?
आवेदन स्वीकृत होने के बाद पोर्टल से PDF डाउनलोड किया जा सकता है।

अगर आवेदन रिजेक्ट हो जाए तो क्या करना चाहिए?
दस्तावेज सुधारकर दोबारा आवेदन करना होगा।

क्या नाबालिग (Minor) बच्चे के लिए भी SC/ST Certificate बन सकता है?
हां, अभिभावक के दस्तावेज और जन्म प्रमाण पत्र से।

क्या SC/ST Certificate बनवाने के लिए परिवार की आयु या आय सीमा जरूरी है?
नहीं, जाति प्रमाण पत्र केवल जाति और निवास पर आधारित है।

अगर पुराना जाति प्रमाण पत्र खो जाए तो?
डुप्लीकेट प्रमाण पत्र फिर से पोर्टल या तहसील से बनवाया जा सकता है।

क्या आधार कार्ड से SC/ST Certificate बन सकता है?
आधार कार्ड पहचान के लिए जरूरी है लेकिन जाति प्रमाण पत्र के लिए अलग सबूत चाहिए।

क्या शादी के बाद महिला को नया SC/ST Certificate बनवाना होगा?
जरूरत पड़ने पर नया प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।

SC/ST Certificate किसके द्वारा जारी किया जाता है?
तहसीलदार/एसडीएम या जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से।

SC/ST Certificate को कैसे Verify किया जा सकता है?
ऑनलाइन पोर्टल पर Application ID डालकर Verification किया जा सकता है।

SC/ST जाति प्रमाण पत्र 2025 आवेदन की Official Website कौन सी है?
हर राज्य की अपनी पोर्टल वेबसाइट होती है, जैसे राजस्थान के लिए emitra.rajasthan.gov.in

Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि

1 thought on “एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए राज्य का ( How to Make SC/ST Cast Certificate Online) emitra-training-course sc-st Cast”

Leave a Comment