Disability Certificate Online Application 2025 – How to Apply via eMitra । विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन , विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ - PRASANN EMITRA

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Wednesday, 1 January 2025

Disability Certificate Online Application 2025 – How to Apply via eMitra । विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन , विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ


 विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन , विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ,विकलांग प्रमाण पत्र फार्म Pdf 


विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जाने

विकलांग प्रमाण पत्र:-कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में विकलांग होना नहीं चाहता लेकिन हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिससे हमारे किसी अंग को चोट पहुंच जाती है और व्यक्ति विकलांग हो जाता है। कुछ बच्चे जन्म से ही विकलांग होते हैं तो कुछ व्यक्ति किसी घटना से विकलांग हो जाते हैं। जब विकलांग व्यक्ति के घर में उसके अलावा कोई और कमाने वाला ना हो तो बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। अगर इस दौरान विकलांग व्यक्ति को कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए तो वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकता है।

विकलांग प्रमाण पत्र के फायदे:-
1.)विकलांग प्रमाण पत्र के होने से आप को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा।
2.)रोडवेज बस ट्रेन और अन्य प्रकार के परिवहन साधनों में भी विकलांग प्रमाण पत्र होने पर विकलांगता के प्रतिशत के हिसाब से आपको छूट प्रदान की जाएगी।
3.)इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं ने दी विकलांग प्रमाण पत्र के माध्यम से आरक्षण प्राप्त किया जा सकता है।


विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.)आधार कार्ड
2.)वोटर ID कार्ड
3.)राशन कार्ड
4.)स्थायी पता प्रमाण पत्र।
5.)आयु प्रमाण पत्र।
6.)बोनाफाइड प्रमाण पत्र।
7.)आय प्रमाण पत्र।
8.)विकलांग व्यक्तियों को अपने अंग विकलांगता की दो फोटो भी होनी चाहिए।
9.)विकलांग होने का यदि कोई ऑफलाइन प्रमाण पत्र



विकलांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन:-


1.)ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम हमें इमित्र  पर जाना होगा।




                                       Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra







2.)यहां पर आपको इमित्र के यूटिलिटि मै DISABILITY सर्च  करना होगा।

                                 Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra


3.)DISABILITY पर करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जहां  आपको जनाधार के नंबर  डालने होंगे डालने के बाद परिवार  के सद्स्यौन की लिस्ट आजाएगी जो व्यक्ति विकलांग   है उसपर क्लिक कर देंगे



Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra


                

4.)अब आवेदन करने के व्यक्ति की जानकारी स्टेप WISE फ़िल कर  देंगे

                                Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra
5.)अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक पूछी गई जानकारी भरनी होगी।



6.)इस आवेदन पत्र में अपना नाम पिता का नाम आयु मोबाइल नंबर अति आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।


7.)सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

DISABILITY CERTIFICATE OFFLINE FORM PDF 2025


8.)इस प्रकार हम ऑनलाइन विकलांग प्रमाण पत्र का फॉर्म भर चुके हैं यह 1 महीने के भीतर आपको विकलांग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा जिसे आप ई मित्र डाउनलोड कर सकते हैं  ।                 

  

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra


No comments:

Post a Comment

🌱 “Your feedback is the seed that helps us grow. Leave a comment – we’re excited to hear from you!”

Post Bottom Ad